हमर छत्तीसगढ़

हाईराइज फ्लैटेड फैक्ट्री की शुरूआत होगी मंडीदीप से

भोपाल । मप्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए मोहन सरकार नई नीतियों पर काम कर रही है। इसी दिशा में मप्र सरकार ने एक अनोखी पहल करते हुए राजधानी से सटे मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में जल्द हाईराइज फ्लैटेड फैक्ट्री की शुरूआत होने वाली है। यानी ऐसी इंडस्ट्री, जो फ्लैट जितनी जगह में संचालित होगी। इसके लिए मप्र इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने 230.89 एकड़ जमीन चिह्नित की है। इस पर 6 मंजिला 8 ब्लॉक बनाए जाएंगे। एक ब्लॉक में 96 फ्लैटनुमा फैक्ट्री संचालित हो सकेंगी। एक फ्लैट यूनिट का साइज करीब 1173 स्क्वायर फीट रहेगा। इनमें छोटी फैक्ट्री शुरू करने वालों को फ्लैट दिए जाएंगे। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग होगा, जिससे छोटे और स्टार्टअप इंडस्ट्री को नई ऊंचाई मिल सकेगी।
एमपीआईडीसी के अफसरों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद कम जमीन और कम लागत में फैक्ट्री शुरू करने वालों को जगह उपलब्ध कराना है। अभी देश में ऐसी फैक्ट्रियां केवल पुणे व सूरत में हैं। इस फैक्ट्री फ्लैट की कीमत करीब ढाई से तीन हजार रुपए स्क्वायर फीट रहेगी। एक यूनिट शुरू करने वालों को यदि एक से अधिक फ्लैट की जरूरत होगी तो उसे अधिकतम तीन फ्लैट दिए जाएंगे। यानी लगभग 3300 स्क्वायर फीट एरिया उसे अपनी स्मॉल फैक्ट्री शुरू करने के लिए मिल जाएगा।


छोटे उद्योगों को मिलेगा फायदा
मंडीदीप में बनने वाली इस इंडस्ट्रियल बिल्डिंग में प्रत्येक उद्योग को 1178 वर्ग फीट की जगह मिलेगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, आईटी, इन्क्यूबेशन सेंटर और छोटे इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े उद्योग संचालित किए जा सकेंगे। बड़े उद्योगों को सपोर्ट करने वाले छोटे इक्युपमेंट निर्माण के लिए भी यह भवन एक बेहतरीन मंच साबित होगा। मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री एरिया के लिए 30.89 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इस छह मंजिला बिल्डिंग में प्रत्येक पर 128 यूनिट होंगी, जिससे कुल 768 छोटे उद्योगों को जगह मिल सकेगी। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि छोटे वाहन आसानी से ऊपरी मंजिलों तक माइस पहल को सराहा है और कहा कि इस तरह के कॉन्सेप्ट से छोटे उद्योगों को बड़ी मदद मिलेगी। अन्य राज्यों में भी इस तरह की योजनाएं लागू की गई हैं और अच्छे नतीजे मिले हैं।


 छोटे वाहन ऊपर तक पहुंचेंगे
मध्यप्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश में जुटी हुई है। निवेश की राह आसान बनाने के लिए सरकार उद्योगों से जुडी नीतियों को भी फ्रेंडली बना रही है। बड़े उद्योगों के अलावा छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री एरिया की अवधारणा लेकर आई है। इसमें भोपाल के नजदीक मंडीदीप इंडस्टिल एरिया सहित दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में मल्टीं स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। फ्लैटेड फैक्ट्री के साथ मंडीदीप की ओसवाल फैक्ट्री के पास 4 रेसीडेंशियल ब्लॉक भी बनाए जाएंगे। इसमें वन बीएचके फ्लैट होगा, ताकि फ्लैटेड फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को रहने के लिए आसानी से फ्लैट मिल जाए। ऐसे कुल 4 ब्लॉक बनेंगे। अच्छी बात यह है कि इन ब्लॉक को एक ही कंपनी अपनी लेबर के लिए लेने को तैयार है। अफसरों का कहना है कि दोनों ही प्रोजेक्ट एक साथ शुरू किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button