प्रेग्नेंट हो गई थीं हेमा शर्मा इसलिए करनी पड़ी शादी, वायरल भाभी के पति बोले- मुझे यूज किया
वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा बिग बॉस 18 के घर से इविक्ट हो चुकी हैं। इसके साथ ही उनके साथ एक और कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई है। अब उनके पति गौरव सक्सेना ने हेमा के ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। हेमा और गौरव अलग हो चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान गौरव ने बताया कि हेमा से वह मैट्रीमॉनी साइट पर मिले थे। बिना बैकग्राउंड चेक किए शादी करनी पड़ी क्योंकि वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमा सिर्फ उनका इस्तेमाल करती रहीं हैं।
हेमा शर्मा से अलग हो चुके उनके पति गौरव सक्सेना को पछतावा है कि उन्होंने हेमा से शादी की। टेली चक्कर से बातचीत में जब गौरव से पूछा गया कि लोग उन्हें वायरल भाभी का पति बुलाते हैं तो कैसा लगता है? उन्होंने जवाब दिया, सही बोलूं तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। वो जो नाम मिला है, वो किस-किस तरीके से आया है वो सबको पता है।
हम लोग जीवनसाथी के जरिये मिले थे साल 2020 में। हेमा ने बताया कि वह सिंगल मदर हैं। उनके पहले पति उनको टॉर्चर करते थे। तब तक मारते थे जब तक हेमा और उनके बच्चे का सू-सू नहीं निकल जाता था। मेरे केस में थोड़ी जल्दबाजी हो गई। जल्दबाजी की वजह मेरा बच्चा था। मैं इनसे अक्तूबर में पहली बार मिला और उन्होंने नवंबर में मेरा बच्चा कंसीव कर लिया था। उस वक्त कुछ सोचने-समझने का टाइम नहीं मिला। मुझे लगा कि इसमें बच्चे की क्या गलती है। इंडियन कल्चर के हिसाब से ऐसा भी नहीं कर सकते थे कि मैं इनसे शादी न करूं और ये बच्चा पैदा कर लें क्योंकि बदनामी हो सकती थी। इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया और जनवरी 2022 में शादी हो गई।
गौरव सक्सेना से पूछा गया कि कब लगा कि चीजें खराब हो रही हैं? इस पर गौरव बोले, इस साल मार्च से चीजें खराब हुई थीं। लास्ट इयर ये युगांडा आई थीं। हम तीन महीने साथ रहे थे। जनवरी 2023 में मैंने इनके यूट्यूब चैनल पर मेहनत की। वो मॉनेटाइज हो गया तो ये बोलने लगीं कि यहां रिसोर्सेज कम हैं, मैं मुंबई जाकर करियर बनाना चाहती हूं। गौरव ने बताया कि इस दौरान वह करोड़ो रुपये उन पर खर्च कर चुके हैं, वह सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रही थीं।