दुनिया जहां

अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ का कहर,50 लोगों की मौत,कई लापता,बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इस्लामाबाद, अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में शुक्रवार को कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई.बघलान में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के प्रांतीय निदेशक इदायतुल्ला हमदर्द ने बताया कि बाढ़ से घरों और संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है.उन्होंने कहा कि बाढ़ आने के बाद से अनेक लोग लापता हैं इससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

काबुल पर भी पड़ा बाढ़ का असर

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला जानान सैक ने कहा कि बाढ़ का असर राजधानी काबुल पर भी पड़ा है.उन्होंने बताया कि बचाव टीम भोजन और अन्य सहायता भी पहुंचा रही हैं. सैक ने कहा कि अधिकारियों का पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है और वह हताहतों की संख्या और बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बाद में सटीक जानकारी दे पाएंगे.

पिछले महीने भी बाढ़-बारिश से 70 लोगों की मौत हुई थी

पिछले माह भी देश में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 2000 घर,तीन मस्जिदें और 4 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए थे.सैक ने बताया कि हजारों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है.

Show More

Related Articles

Back to top button