हमर छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान.. किसानों की बढ़ी चिंता, CM साय बोले- किसानों को मायूस होने की जरूरत नहीं

रायपुर। किसानों को छग की बीजेपी सरकार फसल मुआवजा देगी। सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा, बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी नुकसान हुआ है, ऐसी आशंका है। हमने पहले भी कहा है कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ है।

छत्‍तीसगढ़ में बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने राज्‍य के किसानों को संदेश दिया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है- बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button