हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज गर्मी फिर दिखाएगी तेवर, दिन के वक्त बाहर निकलना मुश्किल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. चिलचिलाती धूप के चलते लोगों का दिन के वक्त बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों की लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक और बूंदाबादी हो सकती है. प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा, यहां सर्वाधिक तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। वहीं, उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बिहार से छत्तीसगढ़ होते हुए मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है।

रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button