दिल दहला देने वाला मामला : कोहरे के कारण शव ले जा ले रही गाड़ी का एक ट्रक से टकराई, 4 लोगों की मौत
तेलंगाना के नलगोंडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाते हुए परिवार ही सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में शव लेकर जा रहे 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर घायल हो गए। ऐसे में अचानक हुए हादसे ने दुखी परिवार के दुख को और ज्यादा बढ़ा दिया। जो पहले से ही अपने एक सदस्य के जाने शोक में डूबा हुआ था, वहां परिवार के 4 और लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दोहरे गम ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस के अनुसार, सोमवार को यह लोग अपने एक रिश्तेदार का शव अंतिम संस्कार के लिए घर ले जा रहे थे। रास्ते में घने कोहरे के कारण उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जान गवांने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में घायल लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं।
निदामनूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर गोपाल राव ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। पूरी आशंका है कि कोहरे के कारण दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें नलगोंडा के मिर्यालगुडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।