भारत

आप टी-शर्ट को उतारकर आएं, तभी चलेगा सदन, मचा हंगामा

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरु हो गया। इसके बाद कार्यवाही दो बार शुरू हुई। अंत में शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। यह पूरा बवाल डीएमके सांसदों की ओर से नारे लिखी टीशर्ट पहनकर आने को लेकर हुआ था। इन टीशर्ट्स पर डीएमके सांसदों ने एक नारा लिखवाया था, जिस पर स्पीकर ने ऐतराज जताया। वहीं बीजेपी समेत एनडीए के सांसदों ने हंगामा कर दिया। टीशर्ट्स में जो नारा लिखा था, वह था- तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा, परिसीमन में न्याय हो।
सांसदों के इस तरह नारे लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचने पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य सदन की मर्यादा और गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा करना संसद की गरिमा का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने से पहले सांसदों को संसद का नियम 349 पढ़ लेना चाहिए। स्पीकर ने डीएमके सांसदों से कहा कि यदि आप नारे लिखी टीशर्ट पहनकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। आप इन टीशर्ट्स को उतारकर आएं, तभी सदन चलेगा। 
टीशर्ट पहनकर आने वाले ज्यादातर सांसद डीएमके के थे। उनका कहना था कि आगामी परिसीमन में तमिलनाडु को नुकसान हो सकता है। इसलिए हम पहले से ही आगाह कर रहे हैं कि ऐसा कोई अन्याय न किया जाए। हंगामे के चलते स्पीकर ने पहले सदन की कार्य़वाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। फिर कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया। हंगामा के चलते आखिर में पूरे दिन के लिए सेशन को स्थगित कर दिया। 
बता दें कि लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर एमके स्टालिन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि नई जनगणना के मुताबिक यदि परिसीमन हुआ तो तमिलनाडु में लोकसभा की सीटें 39 की बजाय 31 ही रह जाएंगी। इस तरह वह केरल, आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक को भी सीटों के कम होने का डर हैं। स्टालिन और सिद्धारमैया जैसे नेताओं का कहना है कि लोकसभा सीटों का परिसीमन 1971 की जनगणना के मुताबिक ही रहना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button