भारत

राजकोट अग्निकांड पर HC ने सरकार को खूब सुनाया, बोला- अब भरोसा नहीं

शनिवार को राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी भीषण आग वाले मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। कोर्ट ने इसे मानव निर्मित आपदा बताया। इसे लेकर हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘क्या आप अंधे हो गए हैं। क्या आप सो गए थे।’ दरअसल, इस अग्निकांड में अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं।

अब भरोसा नहीं: गुजरात हाईकोर्ट 
‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट को जब यह पता चला कि राजकोट में पिछले दो सालों से दो गेमिंग जोन बगैर जरूरी परमिट के चल रहे थे तब उसने राज्य सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘क्या आप अंधे हो गए हैं? क्या आप सो गए? अब हमें लोकल सिस्टम और राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है।’

हाईकोर्ट ने खूब सुनाया
दरअसल, कोर्ट में राजकोट नगर निकाय ने बताया कि गेमिंग जोन के लिए हमारी मंजूरी नहीं ली गई थी। इसपर अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘यह (टीआरपी गेमिंग जोन) ढाई साल से चल रहा है। क्या हम यह मान लें कि आपने आंखें बंद कर ली है?’ वहीं कोर्ट ने कहा कि उसे अब राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है। 

Show More

Related Articles

Back to top button