हनुमान जी की प्रतिमा उखाड़कर खेत में फेंकी, शराब के बॉटल भी मिले
जांजगीर-चाम्पा। जिले में नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरताल-कटौद में हनुमान जी की प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया है। खेत में खंडित मूर्ति के साथ शराब की बोतल के टुकड़े भी मिले हैं। असामाजिक तत्वों की इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कटौद शिवरीनारायण मार्ग पर चक्काजाम कर भजन-कीर्तन किया।
दरअसल, ग्राम खैरताल-कटौद के सड़क किनारे भगवान हनुमान जी की प्रतिमा विराजित थी। जिसे रविवार 18 फरवरी को दोपहर असामाजिक तत्वों ने उठाकर खेत में फेंक दिया था। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मूर्ति की खोजबीन की। कुछ दूर एक खेत में लोगों को मूर्ति दिखाई दी। मूर्ति के ऊपर शराब की बोतल भी तोड़ी गई थी और शराब भी डाला गया था।
गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं को इसकी जानकारी मिलने पर वे अक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भजन कीर्तन करते हुए जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। बजरंग दल के कार्यकताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए 4 घंटों तक चक्का जाम किया।