भारत
हमीदिया अस्पताल को ‘नाभ’ का प्रमाणपत्र, यादव ने दी बधाई
भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स (नाभ) का प्रमाणपत्र मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभाग को बधाई दी है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अत्यंत गर्व और हर्ष का क्षण। भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय को नाभ द्वारा 5 वर्षों की पूर्णकालिक मान्यता (2024-2028) के साथ 1820 बिस्तरों वाला भारत का पहला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह हमीदिया अस्पताल की उत्कृष्ट सेवाओं और उच्चतम मानकों का प्रमाण है। इस शानदार उपलब्धि के लिए विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई।’