भारत

हाली ने जहरीला कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

भोपाल। रातीबड़ इलाके में स्थित ग्राम नाथू बरखेड़ा में खेत पर काम करने वाले एक हाली ने बीती दोपहर जहरीला कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। हालांकि परिवार वाले उसे नाजूक हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि रामेश्वर सेमले पिता सरदार सेमले (31) खेत में मजदूरी का काम करता था। 


 परिवार वाले कुछ समझ पाते उसकी हालत और खराब हो गई 
बीती देर रात उसने घर में रखा जहरीला कीटनाशक पी लिया था। कुछ समय बाद ही उसे उल्टियां होने लगी जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते उसकी हालत और खराब हो गई और मुंह से फसूकड़ आने लगे। बातचीत करने पर रामेश्वर ने घर में रखा कीटनाशक पीने की बात बताई। इसके बाद गंभीर हालत में परिजन उसे फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणो की जॉच शुरु कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button