भारत

बीएड में पिछले साल के मुकाबले आधे हुए पंजीयन

भोपाल । प्रदेश के 625 बीएड सहित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले चरण के लिए प्रक्रिया जारी है।अब तक इस बार तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कालेजों में हर साल की तरह इस बार भी मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। पहले चरण के पंजीयन के लिए गुरुवार को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। पहले चरण में एनसीटीई के सभी नौ पाठ्यक्रमों 68 हजार पंजीयन हुए हैं। वहीं दस्तावेजों का सत्यापन करीब 35 हजार आवेदकों का हो चुका है। इसमें बीएड में 63 हजार पंजीयन हुए हैं। मेरिट सूची का प्रकाशन 15 मई को होगा। प्रथम चरण में मेरिट एवं वरीयता के अनुसार सीट का आवंटन 21 मई को होगा। साथ ही 25 मई तक आवंटित सीटों पर विद्यार्थी शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। हालांकि, अब तक उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या को पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बीएड में कम पंजीयन हुए हैं। पिछले साल पहले चरण में सवा लाख पंजीयन हुए थे। इस बार आधे आवेदन कम हुए हैं। अधिकारियों का मानना है कि दूसरे चरण में पंजीयन की संख्या बढऩे की संभावना है ।

बीएड के लिए सबसे अधिक पंजीयन


एनसीटीई के नौ पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक बीएड की 58 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन 63,292 हुए हैं। वहीं 59,022 ने आवेदकों ने पसंद के कालेजों का विकल्प दिया है। साथ ही 33,490 आवेदकों ने सत्यापन कराया है। वहीं एमएड में 631 पंजीयन हुए हैं तो 529 आवेदकों ने अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प दिया है और 252 आवेदकों का सत्यापन हुआ है। बीपीएड में 574 पंजीयन,एमपीएड में 541, बीएबीएड में 1712, बीएससी बीएड 1492, बीएड एमएड में 211,बीएलएड में 60 और बीएड अंशकालिक में 64 पंजीयन हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button