लखनऊ में चेले ऋषभ को मात देने उतरेंगे गुरु धोनी, LSG और CSK के बीच होगा कड़ा मुकाबला; जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई लगातार पांच हार झेलकर लखनऊ पहुंची है। वहीं लखनऊ ने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मुकाबले में 4 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 6 मुकाबले में 1 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। चेन्नई इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि इस साल पिच में बदलाव देखने को मिला है। अब यहां बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को और गेंद पूरानी हो जाने के बाद स्पिनरों को मदद मिलती है।
वेदर डॉट कॉम के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना बहुत कम है। यह मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ की टीम ने 3 जीत हासिल की है। वहीं चेन्नई को एकमात्र जीत मिल सका है। जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला है। अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों के बाद हाई स्कोरिंग का खेल देखने को मिला है। उम्मीद करते है कि आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, अवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।