खेल जगत
गुजरात टाइटंस ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच ये मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में ऑल आउट होकर 142 रन बनाए।गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल की।