शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकॉर्ड बढ़त
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 29 जनवरी को मजबूती के साथ खुला. आज के कारोबारी सत्र में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 400 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज करते हुए 71,000 के पार चला गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी बढ़त के साथ 21,400 के लेवल के ऊपर कारोबार चला गया. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी रहा
सुबह 9 बजकर 28 मिनट के करीब सेंसेक्स 632.89 अंक (0.90%) चढ़कर 71,333.56 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. जबकि इस दौरान निफ्टी 199.30 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 21,551.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ के पार अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. सुबह 9:30 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक की तेजी के साथ 3,040.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स 3.76%, अदाणी टोटल गैस 3.56%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.47%,अदाणी पावर 3.81% और अदाणी विल्मर 2.48% की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई.
बीते सप्ताह सेंसेक्स 1.37% और निफ्टी 1.24% टूटा
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर और निफ्टी भी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,352.60 अंक पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 प्रतिशत नीचे आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 269.8 अंक या 1.24 प्रतिशत की गिरावट आई.
इस महीने एफपीआई ने अबतक 24,734 करोड़ की निकासी की
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक (25 जनवरी तक) भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 24,734 करोड़ रुपये निकाले हैं.