गोयल ने रतन टाटा को सच्चा राष्ट्रवादी बताया, अपने सरकारी कार्यक्रम स्थगित किए
नयी दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वायोवृद्ध उद्योगपति रतन टाटा को सच्चा राष्ट्रवादी बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री गोयल ने राजधानी में आज के लिए निर्धारित अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
श्री टाटा का कल रात मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया।
श्री गोयल में गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने संवेदना संदेश में कहा,”परोपकारी एक सच्चे राष्ट्रवादी और दूरदर्शी उद्योगपति, रतन टाटा जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है, श्री टाटा ने टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक कार्य किया था और अपनी असाधारण उपलब्धियों के माध्यम से भारत को बहुत गौरव दिलाया।”
श्री गोयल ने कहा कि श्री टाटा के मजबूत और मानवतापूर्ण नेतृत्व ने टाटा समूह को उल्लेखनीय सफलता दिलाई, जिससे टाटा समूह के वैश्विक विस्तार में मदद मिली और विश्व मंच पर हमारे देश की उपस्थिति काफी मजबूत हुई।
श्री गोयल ने श्री टाटा के प्रति अपने श्रद्धांजलि में कहा,”भारत माता’ के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण और उनकी परोपकारी पहलों के माध्यम से अंतिम सांस तक हमारे समाज में योगदान किया। उनके योगदान को प्रतिष्ठित पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों से मान्यता दी गई थी। उनकी विरासत उनकी उल्लेखनीय जीवन यात्रा की तरह ही चमकती रहेगी और न केवल भारत बल्कि दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
‘भारत माता’ के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण और उनकी परोपकारी पहलों के माध्यम से अंतिम सांस तक हमारे समाज में उनके योगदान को प्रतिष्ठित पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों से मान्यता दी गई थी।
श्री गोयल ने कहा,”रतन टाटा से परिचित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात
है। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिलें। ॐ शांति.”