‘डांस दीवाने 4’ के सेट पर Govinda ने की तीसरी बार शादी, Madhuri Dixit और Sunil Shetty भी हुए शामिल
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा और सुनीता आहूजा इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। हाल ही में इस जोड़ी को ‘डांस दीवाने 4’ के सेट पर स्पॉट किया गया। यह जोड़ी शो के आने वाले एपिसोड में खास मेहमान के तौर पर नजर आएगी। इसी बीच इस कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा ‘डांस दीवाने 4′ के सेट पर शादी के बंधन में बंधेंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस दौरान शो की जज बनीं माधुरी दीक्षित कहती हैं, गोविंदा जी आपने शादी कब की? कुछ पता ही नहीं चला।’ यह सुनकर सुनीता कहती हैं, हमारी शादी की कोई फोटो नहीं है. फिर क्या हुआ, माधुरी ने कहा, फोटो नहीं है तो क्या हुआ, ये डांस का दीवाना परिवार है, आज हम तुम्हारी शादी कराएंगे।
इसके बाद डांस दीवाने के मंच पर गोविंदा और सुनीता ने पूरी टीम के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान गोविंदा पिंक कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। तो वहीं सुनीता पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। गोविंदा ने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि उनकी और सुनीता की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी। दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई थी।
संघर्ष के दिनों में गोविंदा तीन साल तक अपने मामा के घर पर रहे। गोविंदा के मामा सुनीता के जीजा लगते हैं। सुनीता का अपनी बहन और जीजा के घर भी आना-जाना था। इस तरह गोविंदा और सुनीता भी एक-दूसरे को जानने लगे। इस दौरान सुनीता महज 15 साल की थीं। ऐसे में 11 मार्च 1987 को दोनों ने शादी कर ली. आज तक इस कपल की शादी की कोई फोटो सामने नहीं आई है।