हमर छत्तीसगढ़
सुरंग में फंसे 41 श्रमिक सुरक्षित बाहर आने पर राज्यपाल ने जताई ख़ुशी
रायपुर। सत्रह दिनों से सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक सुरक्षित बाहर आ चुके है. प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इस पर ख़ुशी व्यक्त कि है. उन्होनें बचाओ कार्य में लगे जवानों और विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया है. इन सभी को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शुभकामनाएं दी है.
उत्तरकाशी सुरंग से सभी 41 श्रमिकों की चिकित्सा जांच चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है. यहां इनको 24 घंटे चिकित्सा निगरानी में रखा जा रहा है, जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है।