भारत

नर्सरी, हाईटैक नर्सरी व वृहद नर्सरी स्थापित करने के लिये सरकार देगी आर्थिक मदद

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 29 फरवरी तक माँगे ऑनलाइन आवेदन

ग्वालियर । सरकार एग्रोफॉरेस्ट्री योजना के प्रावधानों के अनुरूप नर्सरी विकास, हाईटैक नर्सरी, वृहद नर्सरी आदि की स्थापना तथा विकास कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्थिक मदद उपलब्ध करायेगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) के तहत इसके 29 फरवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। योजना एवं प्रस्तावित कार्यों का विवरण सहित आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.mpkrishi.mp.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

आरकेवीवाय योजना कैफेटेरिया में इच्छा की अभिव्यक्ति (ईओआई) में उपयुक्त व्यक्तियों, संस्थाओं, कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) तथा शासकीय व अशासकीय संस्थाएँ आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं अपने प्रस्ताव इस माह की अंतिम तिथि 29 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button