भारत

नए कर्मचारियों को सरकार देगी पहले महीने की सैलरी, बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार संगठित क्षेत्र में रोजगार पाने वाले लोगों को पहले महीने की सैलरी देगी। कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को मदद दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार के पहले 4 सालों में ईपीएफओ में सरकार भी कंट्रीब्यूशन करेगी। इसके तहत सरकार हर महीने 3000 रुपये की मदद नियोक्ता को देगी। इसके अलावा सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी।

रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी सरकार 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (PF) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी। उन्होंने घोषणा की कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, क्षेत्र विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी।

पहले से ही मौजूद योजना – मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) का लक्ष्य प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को एक वित्त वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है।

बता दें कि आम चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के बाद लोकसभा में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की। बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “मुझे 2 लाख रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधान मंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” वित्त मंत्री ने कहा, ”इस साल हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं। इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है। सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की हो जाएंगी। उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button