भारतव्यापार जगत
नए कर्मचारियों को सरकार देगी पहले महीने की सैलरी, बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार संगठित क्षेत्र में रोजगार पाने वाले लोगों को पहले महीने की सैलरी देगी। कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को मदद दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार के पहले 4 सालों में ईपीएफओ में सरकार भी अंशदान करेगी। इसके तहत सरकार हर महीने 3000 रुपये की मदद नियोक्ता को देगी। कामकाजी महिला हॉस्टलों और शिशु गृहों का निर्माण किया जाएगा।