भारत

पालतू पिटबुल कुत्ते का आतंक..7 साल की बच्ची को काटने के बाद घसीटा..कुत्ते के मलिक के खिलाफ FIR दर्ज..

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पिटबुल के हमले की घटना सामने आई है। यहां कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में बच्ची के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला दिल्ली के जगतपुरी इलाके का है।

जानकारी के अनुसार, कल रात 8:47 बजे सात साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोसी के पेट डॉग पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया और खींचकर ले गया। कुत्ते बच्ची को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और बच्ची को बचाया। इसके बाद बच्ची को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, साथ ही घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

बच्ची के शरीर में कई जगह घाव हो गए हैं। हेडगेवार अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया। बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 और 337 के तहत केस दर्ज किया है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button