हमर छत्तीसगढ़

भारत सरकार सिक्किम की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही: गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सिक्किम के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हिम झील आवेग बाढ़ (ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड, जीएलओएफ)/बादल के फटने /अचानक बाढ़ की घटना के एक दिन के भीतर, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को सिक्किम का दौरा करने के लिए नियुक्त किया। राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सिक्किम की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और राज्य को सभी आवश्यक समर्थन और सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नुकसान के पैमाने और बचाव एवं राहत कार्यों के संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं।

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने एक अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय टीम का गठन किया है जिसमें भारत सरकार के पांच मंत्रालयों यानी कृषि, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल शक्ति, ऊर्जा और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह टीम जमीनी स्थिति का जायजा लेने, नुकसान का आकलन करने और जहां भी आवश्यक हो सहायता प्रदान करने हेतु रविवार, 8 अक्टूबर से राज्य का दौरा करेगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य को तत्काल बचाव, राहत और सामान्य स्थिति बहाल करने में समर्थ बनाने हेतु 2023-24 के लिए आवंटित एसडीआरएफ की अग्रिम मंजूरी दे दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button