Google Pixel यूजर्स की हुई मौज, इन फोन्स को मिलेगा Android 15 अपडेट
आपका स्मार्टफोन लगातार एडवांस हो रहा है। अब इस साल के आखिर तक एंड्रॉयड फोन्स को नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 मिलने वाला है। Android 15 में बहुत सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इसलिए इसका इंतजार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने वाले दुनियाभर के यूज़र्स कर रहे हैं। हमेशा की तरह Google के Pixel फोन Android 15 अपडेट पाने वाले पहले फोन होंगे, लेकिन यह अपडेट गूगल के कुछ ही फोन में आ रहा है।
Google Pixel फोन्स जिनको मिलेगा Android 15 अपग्रेड
Android 15 अपग्रेड पाने वाले सबसे पुराने Google Pixel फोन में Pixel 6 और Pixel 6 Pro हैं। इसका मतलब है कि Pixel 6a, Pixel 7 सीरीज़ और Pixel 8 सीरीज को भी Android अपडेट मिलेगा। Google Pixel फोल्ड और Pixel टैबलेट भी अपग्रेड में शामिल होंगे।
Pixel 8 सीरीज (और आने वाले Google Pixels फ़ोन) को छोड़कर, जिसमें 7 साल के अपडेट मिलने का वादा किया गया है, पुराने Google Pixels को केवल 3 साल का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि Pixel 5a और उससे पुराने फोन के लिए अब कोई Android अपडेट नहीं होगा।
Android 15 अपग्रेड Google Pixel के इन फोन्स को मिलेगा यहां देख लें पूरी लिस्ट:
Android 15 आने के बाद फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को एक जैसा डार्क मोड फीचर मिलेगा। डार्क मोड फोन के इंटरफेस को डार्क करता है, साथ ही डिवाइस की बैटरी लाइफ को भी बेहतर करता है।
Android 15 में एक प्राइवेसी फीचर आ रहा जिसके आने के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन तो शेयर कर पाएंगे लेकिन कोई पर्सनल इनफार्मेशन शेयर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा यदि आप किसी से वीडियो कॉल कर रहे हैं तो आप किसी के साथ स्क्रीन शेयर पर पासवर्ड मैनेजर, बैंकिंग नोटिफिकेशन को शेयर नहीं कर पाएंगे। गूगल ने इसे डिसेबल खुद कर देगा।