खेल जगतभारत

भारतीय रेसलर्स के लिए Good News! खेल मंत्रालय ने WFI पर लगा प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली : भारतीय रेसलर्स के लिए बहुत दिनों बाद आई एक अच्छी खबर के अनुसार खेल मंत्रालयर ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर लगाए बैन को हटा लिया है। ऐसे में अब WFI के लिए घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कराने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही WFI अब नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए भी खिलाड़ियों का चयन भी कर सकता है। वहीं खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन से बैन हटाते हुए उसके स्टैटस को अब NSF के तौर पर रखा है।

कब लगा था बैन

जानकारी दें कि, खेल मंत्रालय ने बीते 24 दिसंबर 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल चैंपयनशिप की घोषणा करने में जल्दीबाजी दिखाने के लिए सस्पेंड किया था। वहीं तब संजय सिह वाले पैनल ने बीते 21 दिसंबर 2023 को WFI का इलेक्शन जीता था। लेकिन, गोंडा में नंदिनी नगर जो कि नेशनल चैंपियनशिप का वेन्यू था, वहां बृजभूषण शरण सिंह की मजबूत पकड़ थी, इसने सरकार को गुस्सा दिला दिया था।

इस बाबत फिर खेल मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी हुआ था, जिसमें ये कहा गया कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सही दिशा में काम करे ताकि उस पर लगे सस्पेंशन को हटाने पर कोई विचार भी किया जा सके। वहीं सरकार ने WFI से साफ कहा था कि निलंबन हटाने के लिए उसे कुछ सुधारात्मक कदम उठाने होंगे। महासंघ ने मंत्रालय की शर्तों को पूरा किया, जिससे खेल मंत्रालय ने निलंबन हटाने का भी फैसला किया।

जानकारी दें कि, WFI की निलंबन की वजह उसकी ओर से जल्दबाजी में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की घोषणा थी, जिसे सरकार ने नियमों का साफ उल्लंघन माना था। अब इस बाबत खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि महासंघ ने जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए हैं इसलिए ये फैसला अब लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button