व्यापार जगत

सरकारी कर्मचारियों के लिए आयी गुड न्यूज! आपकी सैलरी में होगा इजाफा

सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार हैं। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। जब भी ये लागू होगा उसके बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों की ना सिर्फ सैलरी बढ़ेगी बल्कि पेंशन और महंगाई भत्ते में भी बढ़त होगी। हालांकि अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये कब लागू होने वाला है। लेकिन ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 8वां वेतन आयोग अगले साल 2026 में लागू हो सकता है।

अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है कि 8वां वेतन आयोग कब लागू होने वाला है, तो आपको बता देते हैं कि इसकी तारीख अभी सामने नहीं आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने ये माना है कि इसके लागू होने में कुछ देरी हो सकती है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि ये 1 अप्रैल 2026 से लागू हो सकता है। आपको बता दें कि आमतौर पर हर 10 सालों में एक बार वेतन आयोग का गठन किया जाता है। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल साल 2025 के दिसंबर महीने में खत्म होने वाला है। 8वें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है।

8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्पेशल फिटमेंट फेक्टर पर आधारित होगी। उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो मानिए कि आपकी मौजूदा सैलरी 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन संशोधन के लिए 2.57 का फिटमेंट फेक्टर लागू किया गया था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 8वें वेतन आयोग के अंतर्गत 1.92 फिटमेंट फेक्टर पर एग्रीमेंट भी कर सकती है। लेकिन ये भी है कि सरकार कम से कम 2.86 के फिटमेंट फेक्टर को चुन सकती है।

अगर सरकार 8वें वेतन आयोग फिटमेंट फेक्टर को 3 प्रतिशत या उससे ज्यादा करती है, तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़त हो सकती है। ऐसे में जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा तो इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 19,000 रुपये तक की बढ़त हो सकती है। साथ ही इसके बाद आपकी मिनिमम सैलरी 51,480 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन भी 25,740 रुपये तक बढ़ सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button