युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 19 मार्च को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

धमतरी। शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. अगर आप नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो 19 मार्च को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में जरूर शामिल हों. कलेक्टोरेट परिसर, कम्पोजिट बिल्डिंग में कल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैंप में दुर्ग, कांकेर और रायपुर के निजी संस्थानों द्वारा 659 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस प्लेसमेंट कैंप क माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 10 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा. इस प्लसेमेंट कैंप के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, महिला सुरक्षा गार्ड, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर, सहायक सुपरवाईजर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस प्लेसमेंट कैंप में रोजगार प्राप्त करने के लिए पांचवीं पास से लेकर गेजुएट और कम्प्यूटर डिप्लोमाधारक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं.