व्यापार जगतहमर छत्तीसगढ़

सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी-मंदी का दौर,65 हजार पार हुआ गोल्‍ड

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी-मंदी का दौर आने लगा है। नए साल के चार दिन पहले बुधवार शाम रायपुर सराफा बाजार में सोने की कीमतों में फिर से तेजी आ गई। मंगलवार की तुलना में सोना 500 रुपये महंगा होकर 65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 500 रुपये लुढ़ककर 76,000 रुपये प्रति किलो हो गई।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से तेजी मंदी का क्रम का लगातार जारी रहेगा। जनवरी में संभावना जताई जा रही है कि सोना एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाए।

सराफा संस्थानों में सन्नाटा

शादी सीजन भी समाप्त हो गया है और 15 जनवरी के बाद से फिर से शादी के नए मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। ऐसे में इन दिनों सराफा संस्थानों में थोड़ा सन्नाटा ही पसरा हुआ है। उपभोक्ताओं को भी कीमतों में गिरावट आने का इंतजार बना हुआ है। संस्थानों में गहनों के पारंपरिक कलेक्शन के साथ ही नए फैशनेबल गहने भी उपलब्ध हैं, इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

गोल्ड लोन की मांग बढ़ी

बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन बड़े ही आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध कराई जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button