खेल जगत

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar हुए डीप फेक वीडियो का शिकार

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए चिंता जाहिर करते हुए जानकारी दी है।सचिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। तेंदुलकर ने खुद इसे शेयर करते हुए ‘डीप फेक’ बताया है। साथ ही इस तरह के वीडियो को तुरंत रिपोर्ट किए जाने की अपील की है। सचिन ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और महाराष्ट्र साइबर सिक्योरिटी एजेंसी को भी टैग किया।

सचिन का जो डीप फेक वीडियो वायरल हो हा है, जिसमें वह गेमिंग का प्रचार करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में ना केवल सचिन ऐप के फायदे बता रहे हैं कि बल्कि ये भी कह रहे हैं कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी इससे वित्तीय लाभ ले रही हैं। सचिन ने इस तरह के मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील सरकार से की है। सचिन ने एक्स पोस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अपनी बात रखी है।उन्होने लिखा, ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है।

टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button