व्यापार जगत

₹100 रुपये के पार पहुंचा GMP, आज से IPO हो रहा है ओपन, कीमत ज्यादा नहीं

नई दिल्ली. आईपीओ के लिहाज से आज का दिन का काफी व्यस्त रहने वाला है। एडक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड आईपीओ आज यानी शुक्रवार को ओपन हो रहा है। आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट के जरिए मजबूत लिस्टिंग के संकेत लगातार दे रहा है। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर है। 

क्या है जीएमपी? ग्रे मार्केट में यह एसएमई आईपीओ 100 रुपये के पार पहुंचकर ट्रेड कर रहा है। इन्वेस्टर गेन के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ 109 रुपये के प्रीमियम पर आज है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो शेयर बाजार में कंपनी निवेशकों को पहले दिन ही 77.86 प्रतिशत का मुनाफा दे सकती है। 

कब तक आईपीओ रहेगा ओपन?  Lawsikho IPO निवेशकों के लिए 19 जनवरी से 23 जनवरी तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का रखा गया है। इसी वजह रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का दांव लगाना पड़ रहा है। प्रमोटर्स के पास कितना हिस्सा बचेगा? कंपनी के प्रमोटर्स रामानुज मुखर्जी और अभ्युदय सुनील अग्रवाल हैं। प्रमोटर्स के पास आईपीओ से पहले कंपनी का 92.27 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, आईपीओ के बाद यह हिस्सेदारी घटकर 67.27 प्रतिशत हो जाएगी। बता दें, एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 16.69 करोड़ रुपये जुटाए थे।  Lawsikho IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग 29 जनवरी को संभव है। आईपीओ का साइज 60.16 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 41.37 लाख शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत 1.6 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button