CBSE 12वीं बोर्ड में लड़कियों का दबदबा

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से प्रगति अग्रवाल ने सबसे अधिक 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. वहीं टॉप-5 की सूची में कुल चार छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं, जिनमें लड़कियों का दबदबा देखने को मिला. टॉपर सूची में काव्य अग्रवाल ने 98.25%, आर्ची पटेल ने 98%, इशिका अग्रवाल ने 97.50%, आद्या अग्रवाल ने 97.25% और पूर्वी पारख ने 97% अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, रायपुर की पूर्वी नितेश पटेल को 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
प्रदेश में इस वर्ष कुल 31,911 छात्रों ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 31,711 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं. प्रदेश का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.17% रहा है.
राजधानी रायपुर के अन्य मेधावी छात्रों की बात करें तो ऐश्वर्या नेभवानी ने 97.2%, शशांक श्रीवास्तव ने 96.4% और पलक अग्रवाल ने 96% अंक अर्जित किए हैं. कबीर नगर के आदित्य प्रकाश गिरी ने 92.89%, अश्वनी नगर के सिद्धार्थ शर्मा ने 92.4%, और वेदिका गर्ग ने 91.20% अंक हासिल किए हैं. भिलाई के अधिमय सोनी को 91.8% अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं महासमुंद जिले से जुड़वां भाई चंद्रकांत साहू और चंद्रहास साहू ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.