अपराधहमर छत्तीसगढ़
छात्रा के साथ तीन स्कूल टीचर और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन टीचर और एक डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि छात्रा घर पर ही पढ़ाई करती है. लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले तीन टीचर उसे पढ़ाई करवाने के बहाने अपने साथ ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद डिप्टी रेंजर बनवारी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया.
घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को किसी को कुछ भी ना बताने के लिए धमकी भी दी. जब बेटी के साथ हुई इस हैवानियत का पता उसके माता-पिता को लगा तो उन्होंने तुरंत ही स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस हरकत में आई और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया.