हमर छत्तीसगढ़हादसा
पेड़ पर चढ़ी छात्रा की गिरने से मौत
कोण्डागांव । कोण्डागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के हथकली की रहने वाली लडक़ी अपने छोटे भाई के साथ घर के पास जंगल में पत्ता तोडऩे गई थी।
इस दौरान वह पेड़ से गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल की कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई हैं। 2 मार्च को मर्दापाल थाना क्षेत्र के हथकली निवासी रसिया कोर्राम की 13 वर्षीय बेटी ललिता कोर्राम अपने घर के लिए पत्ता लेने जंगल गई थी।
घटना के दौरान ललिता का छोटा भाई उसके साथ मौजूद था। जंगल में पत्ता के लिए ललिता पेड़ में चढ़ी हुई थी और पेड़ से गिर गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मर्दापाल के अस्पताल लेजाया गया। जहा से उसे रेफर कर जिला अस्पताल कोण्डागांव भेजा गया। जिला अस्पताल कोण्डागांव में ललिता की उपचार के दौरान मौत हो गई है।