लाइफ स्टाइलस्वास्थ्य

गिलोय का पानी देगा जड़ से मजबूत, घने और खूबसूरत रेशम से बाल, जानिए गिलोय से कैसे करें हेयर वॉश

आज कल पॉल्युशन, टेंशन और गलत खानपान की वजह से करीब-करीब हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो गिलोय का इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दें, गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सभी गुण न सिर्फ शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं, बल्कि स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं।

बालों की जड़ों तक सही पोषण पहुंचाने, स्कैल्प की गंदगी साफ करने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को जड़ से मिटाने में गिलोय बेहद असरदार होता है। ये खून को साफ करता है, जिससे बालों को अंदरूनी पोषण मिलता है और वो जड़ से मजबूत बनते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैंगिलोय बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?

क्या है गिलोय से बाल धोने के फायदे :

1. बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं

गिलोय खून को साफ करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की जड़ें गहरी और मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही डैंड्रफ, इन्फेक्शन को भी कम करने में मदद मिलती है।

2. बाल लंबे और घने होते हैं

नियमित रूप से गिलोय से बाल धोने से बालों की ग्रोथ तेज होती है। इसके इस्तेमाल से बाल पहले से ज्यादा घने, लंबे , चमकदार और मजबूत दिखते हैं और उनमें बाउंस भी आ जाता है।

3. बालों को वक्त से पहले सफेद होने से रोके

गिलोय बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे समय से पहले सफेद होने की संभावना कम हो जाती है। गिलोय का रेगुलर यूज बालों में एक नेचुरल चमक और सॉफ्टनेस लाता है, जिससे बाल ज्यादा हेल्दी और सुंदर लगते हैं।

यह भी पढ़ें-थायराइड के इलाज में ये 4 घरेलू नुस्खे कर सकते हैं कमाल, आज़मा कर देखें

जानिए क्या है गिलोय से बाल धोने का तरीका

आपको बता दें, गिलोय से बाल धोने के लिए सबसे पहले गिलोय की डंडियों को अच्छे से धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें 1 लीटर पानी में डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें।

जब पानी आधा रह जाए और हल्का हरा रंग आ जाए, तो गैस बंद कर दें। इस पानी को ठंडा कर लें और छानकर किसी बोतल में भर लें।

अब इस पानी से बालों को धीरे-धीरे स्कैल्प पर डालते हुए धोएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से बाल धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button