गुलाम रसूल दादा भाई बने मोवा मस्जिद के मुतवल्ली
रायपुर। राजधानी के मोवा जामा मस्जिद में आज रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से मुतवल्ली का चुनाव संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे से मतदान चालू होकर शाम 5 बजे तक चला। और कुछ ही देर में मतों की गिनती भी चालू कर दिया गया। शाम 6 बजे परिणाम भी घोषित कर दिया गया। चुनाव संयोजक ने विधिवत प्रमाण पत्र देकर मुतवल्ली घोषित किया। मोवा जामा मस्जिद में कुल 836 मतदाता थे जिसमे 693 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मस्जिद के पूर्व मुतवल्ली गुलाम रसूल दादा भाई और शेख वसीम ही चुनाव मैदान में थे। गुलाम रसूल दादा भाई को 349 वोट और शेख वसीम को 344 वोट मिले। इस तरीके से गुलाम रसूल साहब को 5 वोट से विजयी घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार चुनाव कराये गए थे चेयरमेन रिटायर्ड जस्टिस मिनहाजुद्दीन साहब के निर्देशानुसार विभिन्न मस्जिदों में प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जा रहा है। इस संबंध में वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सेनि. पूर्व सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है. साथ ही उनके साथ वक्फ बोर्ड के सदस्य जनाब रियाज़ हुसैन साहब , एडवोकेट अमीन खान,अरमान खान, सेवानिवृत्त अति. पुलिस अधीक्षक शाहिद अली,बावनकेरा दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद रहीम खान, इकबाल अहमद सिद्दीकी,मोबीनुद्दीन , शब्बीर अहमद सिद्दीकी,शाहनवाज़ अहमद,सिराजुद्दीन और मंगतू खान, उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी रिटायर्ड डीएसपी शमशीर खान को भी कमेटी में शामिल किया गया है। इस मौके पर वक्फ बोर्ड के इकबाल अहमद, जावेद अख्तर, तारिक अशरफी, अब्दुल रहीम और मोईन सिद्दीकी, हज़रत फतेह शाह मस्जिद चुनाव समिति के मोबिन अहमद, अफरोज खान, पत्रकार शेख़ आबिद भी मौजूद थे। राजधानी की जामा मस्जिद, मौदहा पारा, हजरत फ़तेह शाह मस्जिद, नयापारा , छोटापारा मस्जिद और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिनपारा और कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के कई मसाजिद में इनकी टीम द्वारा चुनाव करवाया जा चुका है। आगामी कुछ दिनों में बैरन बाजार जामा मस्जिद में भी मुतवल्ली चुनाव इनके द्वारा ही कराया जाना है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।