20 ट्रेनों में जुड़ेंगे सामान्य कोच
रायपुर । यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे लगातार बेहतर प्रयास करता आ रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों की मांग और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली सभी 20 ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के दोनों साइड सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। वहीं अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। सुविधा ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को और ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को उपलब्ध रहेगी।
इन 20 ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच
ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में दोनों तरफ सामान्य कोच जुड़ेंगे। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12855/12556 बिलासपुर-सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22815/22816 बिलासपुर-एरणाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12549/12550 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दोनों और सामान्य कोच की सुविधा मिलेगी।