गाजा के अस्पताल में विस्फोट से 500 लोगों की मौत : गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली: Israel Palestine Conflict: इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. गाजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिस अस्पताल पर ये हमले हुए हैं वहां पर सैकड़ों बीमार और घायल लोग थे और अन्य लोग भी थे जो युद्ध की शुरुआत के बाद विस्थापित हो गए थे. दूसरी तरफ इजरायल वार रूम ने कहा है कि यह हमला इजरायल की ओर से नहीं किया गया बल्कि हमास के मिसफायर का परिणाम है.
इजरायल वार रूम ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा है कि- रिपोर्टों से पता चला है कि गाजा शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में बड़े पैमाने पर लोगों के मोत और घायल होने की घटना हमास द्वारा की गई रॉकेट की गलत लॉन्चिंग का नतीजा थी.
उसने कहा है कि, उस समय किसी भी आईडीएफ हवाई गतिविधि की सूचना नहीं दी गई थी और न ही वह समय इज़राइल में लॉन्च किए गए रॉकेटों की बमबारी के साथ मेल खाता है.
इजरायल वार रीम ने कहा है कि ध्यान रखें, हमास के 30 से 40% रॉकेट मिसफायर हो गए और गाजा पट्टी में ही गिर गए.