भारतव्यापार जगत
रिकार्ड तोड़ बढ़ रही लहसुन की कीमतें
400-500 रुपए प्रतिकिलो बिक रही
नई दिल्ली । कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में 100 से 150 रुपये किलो तक बिकने वाला लहसुन आज साढ़े चार सौ से 500 रुपए किलो तक बिक रहा है। दिल्ली में महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी से लहसुन की खेप आती है। जहां के किसानों से सस्ती लहसुन की खरीद के बावजूद मंडियों और बाजारों में लहसुन की कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि पैदावार में कहीं कोई कमी नहीं है। बात करें दिल्ली की मंडियों में बिक रही लहसुन की कीमत की तो अलग-अलग जगहों पर क्वालिटी के अनुसार विभिन्न कीमतों पर बिक रही है। जो अधिकतम साढ़े चार सौ से 500 रुपये किलो तक है।