हमर छत्तीसगढ़

गरियाबंद के एसपी अमित कांबले का तबादला, निखिल राखेचा बने नए एसपी

छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले को हटाकर उन्हें कांकेर का डीआईजी बनाया है। उनकी जगह पर 2019 बैच के निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी अपाइंट किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले को हटाकर उन्हें कांकेर का डीआईजी बनाया है। उनकी जगह पर 2019 बैच के निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी अपाइंट किया है।

2020 बैच के आईपीएस उपेश प्रसाद गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा में पदस्थ किया गया है।

वहीं, 2020 बैच की आईपीएस पूजा कुमार नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर में तैनात किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button