आज विराजेंगे गणपति, इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
आज से देशभर में श्रीगणेश चतुर्थी मनाई जा रही है तो वहीं पर 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई हैं जहां पर घर से लेकर पंडालों में भक्त विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। इस पावन दिन को और खास बनाने के लिए आप करीबियों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते है।
यह उत्सव वैसे तो देशभर में मनाया जाता हैं लेकिन महाराष्ट्र में इस त्योहार की काफी ज्यादा धूम होती हैं जहां पर उत्सव से पहले ही भक्त बप्पा के स्वागत के लिए तैयारियां करने लगते है।भगवान गणेश को गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है जिसका पर्व इस बार 7 सितंबर से मनाया जाने वाला हैं तो वहीं पर 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी।भगवान श्रीगणेशजी को प्रथम पूज्य भगवान माना गया हैं जिनकी पूजा किसी भी नए काम की शुरुआत या अनुष्ठान में सबसे पहले की जाती है।भगवान श्रीगणेश, भगवान शिव औऱ माता पार्वती के पुत्र हैं जिनके भाई भगवान कार्तिकेय हैं। पत्नी रिद्दी सिद्धी के साथ भगवान मूषक की सवारी करते है।भगवान को बुद्धि के दाता कहा जाता हैं तो वहीं उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय मोदक हैं।