खाकी के साये में जुए की फड़ : टीआई निलंबित, 7 जुआरी गिरफ्तार…
जशपुर । जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुए की शिकायत मिल रही थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। 5 मार्च को प्रशिक्षु डीएसपी की अगुआई में पुलिस की टीम ने छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। लापरवाही बरतने और अपने क्षेत्र में जुआ को संरक्षण देने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के फरसबहार क्षेत्र के तुंबा जंगल मे खुलेआम जुआ की शिकायत लंबे समय से टीआई फरसबहार को मिल रही थी। शिकायत के बाद भी टीआई राम साय पैकरा ने कोई कार्रवाई नहीं कि। एसपी शशिमोहन सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो प्रशिक्षु डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने जंगल मे छापा मार कार्रवाई करते हुए 7 जुआड़ियों को पकड़ा। साथ ही नगदी भी जब्त की गई।
एसपी शशिमोहन सिंह ने थाना प्रभारी फरसबहार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी पर अपने क्षेत्र में जुआ को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगा था। शिकायत के बाद भी टीआई राम साय पैकरा के द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने निलंबित कर दिया है।