खेल जगत

गंभीर ने बाबर को लेकर कही बड़ी बात

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में वो बात नहीं दिख रही है जो वर्ल्ड कप (ODI World Cup) को जीतना चाहने वाली टीम के कप्तान की होती है. दरअसल, बाबर भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी को लेकर एक बार फिर आलोचना का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने बाबर आजम (Gautam Gambhir on Babar Azam)को खास सलाह दी है जो इस वर्ल्ड कप में उनके काम आ सकती है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने अपनी राय रखी है. गंभीर का मानना है कि बाबर को अपने खेल में अपनी मनोदशा को बदलने की जरूरत है. 

गंभीर ने कहा कि, बाबर को अपना खेल और सबसे अहम बात कि उन्हें मनोदशा बदलनी होगी. पाकिस्तान में आक्रमक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है. चाहे आप बात करें  शाहिद अफरीदी, इमरान नजीर, सईद अनवर या फिर आमिर सोहैल, ये सभी ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो आक्रमक क्रिकेट खेला करते थे. अग यहां किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी तो वो कप्तान ही होंगे .बाबर को अपने खेल में बदलाव कर इसे आक्रमक रूप देना होगा. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सीधे तौर पर कहा है कि “आंकड़ों को देखने का कोई मतलब नहीं है. आप देखिए 1992 वर्ल्ड कप में वसीम अकरम ने केवल 3 विकेट लिए थे लेकिन उनके बारे में आज भी बात होती है. क्योंकि वहां पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीता था. अब यहां भी पाकिस्तान की टीम में एक ऐसे ही परफॉर्मेंस को लाना होगा, जो आपके लिए गम चेज कर सके.”

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे ये भी कहा कि, आप उदाहरण के तौर पर वर्ल्ड कप 2011 में महेला जयवर्द्धने के द्वारा लगाए गए शतक को देखिए, आज उनके इस शतक के बारे में कोई भी बात नहीं करता है. हर किसी को भारत के बल्लेबाज और भारत की जीत के बारे में याद है. 

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “कप्तान के लिए ज़िम्मेदारी लेना महत्वपूर्ण है..यदि कप्तान रक्षात्मक है, तो टीम रक्षात्मक होगी.. आप कमरे में 10 अन्य खिलाड़ियों को यह नहीं कह सकते कि, ‘आप सकारात्मक खेलें, आपको मैदान पर जाकर भी अपना आक्रमक रूप दिखाना होगा.” बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने 3 मैच में 2 मैच जीते हैं और एक मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 

Show More

Related Articles

Back to top button