हमर छत्तीसगढ़

गांववालों के नाम पर बैंक खाते खोलकर ठगों ने की लाखों की धोखाधड़ी, 19 गिरफ्तार

बिलासपुर। ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जाने वाले मनी म्यूल एकाउंट धारकों पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बैंक खातों के जरिए करीब तीन करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही 97 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं। यह रकम अलग-अलग राज्यों में रहने वाले पीड़ितों से ठगी की गई थी। एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि बिलासपुर रेंज साइबर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की अलग-अलग टीम ने दिल्ली, अलवर (राजस्थान) सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button