हमर छत्तीसगढ़

ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के पारिजात एक्सटेंशन में रहने वाले अमितेश मिश्रा (22) रुपये निकालने के लिए सत्यम चौक स्थित एटीएम बूथ गए थे। इसी दौरान वहां पर एक युवक आया। उसने अपने एटीएम का लिमिट खत्म होने की बात कहते हुए 15 सौ रुपये मांगे। साथ ही रुपये तत्काल ही नलाइन ट्रांसफर कर देने की बात कही। पहले तो अमितेश ने रुपये देने मना कर दिया।

बात नहीं बनने पर युवक ने पांच सौ रुपये अधिक ट्रांसफर करने की बात कही। पांच सौ रुपये ज्यादा मिलने के लालच में अमितेश ने एटीएम से रुपये निकालकर दे दिए। इधर अमितेश के खाते में रुपये नहीं आए थे। युवक ने सर्वर के कारण रुपये नहीं आने की बात कही।

साथ ही कुछ देर में रुपये खाते में आने का आश्वासन देकर चला गया। दो दिन बीतने के बाद भी खाते में रुपये नहीं आने पर उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है जालसाज ने इसी तरह से कई लोगों से धोखाधड़ी की है।

Show More

Related Articles

Back to top button