अपराधहमर छत्तीसगढ़

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। प्रार्थिया नंदिता कौशल 26 दिसंबर को थाना उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत की कि घटना 23 दिसंबर को पीडि़ता कांति साहू एवं अन्य महिला की जमा राशि 90,000 रूपये को आरोपी रोशन साहू (असली नाम जगदीश साव) एवं एक अन्य दिनांक 17 दिसंबर को राजीव नगर दुर्ग अपने मोटर सायकल पल्सर में एक अन्य लड़का के साथ आकर अपने आपको लैडिंग कार्ड फायनेंस रायपुर का कर्मचारी होना बताकर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने एवं व्यवसाय हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाकर कम से कम 01 लाख रूपये रकम जमा करने पर प्रति महिला को 4 से 5 लाख रूपये का लोन 01 प्रतिशत में दिलाने का भरोसा दिलाकर 18 जनवरी को मीटिंग लिया गया।

जिसके भरोसा कर 05 महिला समूह बनाकर कांति साहू के नाम से छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा दुर्ग में खाता खोलकर रकम 90,000 रूपये जमा किया गया आरोपी खाता खोलने की जानकारी खाता क्रमांक प्राप्त कर बैंक खाता में नेट बैंकिंग चालू कर एक बेनीफिसरी खाता बनाकर जमा रकम को धोखा देकर अपने बैंक खाता में ट्रांजेक्शन कर लिया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 420, 34, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग केमार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मनि शंकर चंद्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देशन प्राप्त हुआ।

प्रार्थिया एवं आरोपी के बैंक खाता का संबंधित बैंको से खाता डिटेल प्राप्त किया गया एवं प्रार्थिया के खाता जिस खाता में रकम ट्रांसफर हुई खाता धारक से पूछताछ कथन लिया गया साथ ही सायबर सेल भिलाई की मद्द प्राप्त किया गया जो टेक्निकल के आधार पर आरोपी की पता तलाश प्रारंभ की गई।  17 जनवरी को सायबर सेल की टेक्निकल जानकारी के आधार एवं मुखबिर की निशानदेही पर संदेही आरोपी जगदीश साव उर्फ  साहू पिता सोनसाय साव उर्फ साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपहर वार्ड क्र.-09 पो. सिरको तहसील सल्डीह थाना बसना जिला महासमुंद हाल पता काली मंदिर के पास श्याम नगर ढीमर पारा रायपुर जिला रायपुर व उसके सहयोगी विधि से संघर्षरत् बालक की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त साधन संसाधन सहित थाना लाया गया।

पूछताछ के आधार पर आरोपी घटना दिनाक समय को अपने साथी विधि से संघर्ष बालक के साथ मिलकर घटना को कारित कर जुर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी एवं विधि से संघर्षरत् बालक से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिमकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, फर्जी विजीटिंग कार्ड, अन्य दस्तावेज, नगदी रकम एवं मोटर सायकल जप्त कर लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button