विद्या बालन के नाम पर धोखाधड़ी, दर्ज कराई एफआईआर
मुंबई । विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन संग विद्या बालन मंजूलिका बन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच अब एक्ट्रेस विद्या बालन के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर अपडेट सामने आई है। विद्या बालन ने अपने नाम पर बने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से हो रही धोखाधड़ी मामले में लीगल एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस के खार पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
विद्या बालन ने अज्ञात व्यक्ति पर दर्ज की एफआईआर
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में मुंबई पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति ने विद्या बालन की हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाई और एक जीमेल अकाउंट भी बनाया और फिर उन अकाउंट्स का इस्तेमाल करके बॉलीवुड से जुड़े लोगों संग भी धोखाधड़ी करने की कोशिश की है।