हमर छत्तीसगढ़
संपत्ति लेनदेन में धोखाधड़ी का खुलासा
ज़मीन लेनदेन में धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है.
आरोपी परवेज़ ख़ान पिता शमशेर ख़ान करिश्मा स्टूडियो गीतांजलि नगर रायपुर भावना नगर मे संपत्ति ख़रीदी की और विक्रेता को समय पर पूरा भुगतान नहीं किया और विभिन्न तारीकों से गंभीर वित्तीय नुकसान और मानसिक तनाव पैदा किया।
कई महीनों की जांच और गहन निरीक्षण के बाद चेक बाउंस केस और ग़लत जानकारी देने की वजह से परवेज़ ख़ान को ख़मरदीह थाना ने आज गिरफ़्तार कर लिया है .