खेल जगत

8 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम चाहती है फ्रेंचाइजियां, 16 अप्रैल को होगी मीटिंग

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के लिए इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या में बदलाव चाहती है। आईपीएल का पिछला मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था, जब गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की लीग में एंट्री हुई थी। उस दौरान नियम था कि एक टीम ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम 3 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियां 4 की जगह 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही है। बीसीसीआई जल्द ही सभी फ्रेंचाइजियों के साथ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर मीटिंग करेगा।

बीसीसीआई सूत्र ने TOI को बताया, “चीजें बहुत शुरुआती स्तर पर हैं। बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें मांग रहा है। खिलाड़ियों को बनाए रखना इसमें एक प्रमुख कारक है। अनौपचारिक चर्चाओं के अनुसार, अधिकांश फ्रेंचाइजी एक प्रावधान रखने के पक्ष में हैं जहां वे नीलामी से पहले आठ खिलाड़ियों रिटेन कर सकती हैं।”

पिछले मेगा ऑक्शन में, चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी और एक खिलाड़ी को ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड का उपयोग करके वापस खरीदा जा सकता था। इससे फ्रेंचाइजी को कुल पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की गुंजाइश मिली थी।

सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर फ्रेंचाइजियों को लगता है कि टीमों के संयोजन में निरंतरता की जरूरत है। टीमों ने मौजूदा पर्स को 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने की भी इच्छा व्यक्त की है क्योंकि बीसीसीआई को भारी मीडिया अधिकार सौदे मिले हैं।

सूत्र ने बताया कि “कुछ लोगों का मानना है कि अगर टीम का कोर इतनी बार टूटता है तो इसका कोई मतलब नहीं है। फ्रेंचाइजियों ने पहचान लिया है कि कोर टीम के बड़े हिस्से को बनाए रखने की गुंजाइश होनी चाहिए। इस सुझाव पर कुछ आपत्तियां हैं। आरटीएम या विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या पर कोई विशेष चर्चा नहीं की गई है।”

Show More

Related Articles

Back to top button