हमर छत्तीसगढ़
एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर,पिता और बेटी की मौत

दुर्ग। भिलाई में मंगलवार शाम लक्ष्मी नगर में वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इसमें पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और पत्नी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पति ने बीमारी से बचने के लिए सभी को बाबा का प्रसाद बताकर मिठाई खाने के लिए दी थी।मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर परिवार ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।