कोहली के न खेलने पर पूर्व दिग्गज ने कह दी बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विराट कोहली टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हैं. कोहली के सीरीज न खेलने से फैन्स को भी बड़ा झटका लगा है तो वहीं पूर्व दिग्गज भी थोड़े निराश हैं. दरअसल, कोहली ने निजी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. कोहली के न खेलने से फैन्स एंडरसन बनाम कोहली के बीच जंग को मिस कर गए हैं. फैन्स इस बात से काफी निराश हैं कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं. वैसे, बता दें कि बीसीसीआई ने कोहली के लिए एक खास बात कही और कहा कि कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया है. हम उनके इस फैसला का सम्मान करते हैं.
वहीं. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली को लेकर बात की और कहा कि, “यकीनन हम विराट को मिस करने वाले हैं. लेकिन उनकी अलग मजबूरी रही होगी. जिसके कारण ही उन्होंने इतना बड़ी सीरीज मिस किया है. हम उनके फैसला का सम्मान करते हैं.”
वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने कहा, ” यकीनन आप कोहली कोहली को मिस करेंगे. लेकिन इसके मतलब ये नहीं है कि अगर वो टीम में नहीं रहेंगे तो फिर आप सीरीज ही हार जाएंगे. उनके बगैर भी हम सीरीज जीत सकते हैं. भारत वास्तव में वो मैच हार गया था जिसमें विराट कोहली खेल रहे थे और वो एडिलेड का टेस्ट मैच था लेकिन इसके बाद हमने गाबा का घमंड तोड़ा था.” चोपड़ा ने आगे कहा, “देखिए जिंदगी रुकती नहीं है यह आगे बढ़ने का नाम है. सच मानिए, किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती..जिंदगी चलती रहनी चाहिए, शो चलते रहना चाहिए.. हमें कोहली की कमी काफी महसूस हो रही है, मैं ईमानदारी से कहूं तो.”
बता दें कि 13 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोहली घरेलू सीरीज नहीं खेल रहे हैं. विराट कोहली ने अबतक टेस्ट में 29 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. अब जब कोहली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो फैन्स को उनके एक और टेस्ट शतक लगने का इंतजार कुछ दिन और करना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरीपर मौजूद है.